पूर्णिया: PURNIA BREAKING जनता दल (युनाइटेड) के जिला प्रवक्ता प्रदीप कुमार मेहता ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर केंद्रीय बजट की सराहना की है। उन्होंने कहा कि इस बजट में बिहार को विशेष पैकेज दिया गया है, जो राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। मेहता ने पूर्णिया के लिए मिली सुविधाओं का विशेष उल्लेख किया, जिसमें पूर्णिया-पटना एक्सप्रेस-वे ट्रेन, एयरपोर्ट और नेशनल हाईवे शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इन परियोजनाओं से पटना की यात्रा का समय घटकर मात्र 3 घंटे रह जाएगा।
इसी के साथ, मेहता ने पूर्णिया के नवनिर्वाचित निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि चुनाव के डेढ़ महीने बाद भी पूर्णिया जनप्रतिनिधि विहीन नजर आ रहा है। मेहता ने आरोप लगाया कि यादव को क्षेत्र के विकास से कोई सरोकार नहीं है और वे केवल अपनी लोकप्रियता बढ़ाने में व्यस्त हैं। अंत में, मेहता ने कहा कि जनता का निर्णय सर्वोपरि है और जदयू कार्यकर्ता हमेशा लोगों के साथ खड़े रहेंगे।
Tiny URL for this post: