पूर्णिया: PURNIA BREAKING लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास) ने मोदी सरकार के द्वारा पेश किए बजट की सराहना करते हुए इसे युवाओं,गरीबों, महिलाओं, किसानों एवं मध्यवर्गी लोगों के लिये वरदान वाला बजट बतलाया हैं। लोजपा(रा) के ज़िलाध्यक्ष सौरभ झा, ज़िला महासचिव सह प्रवक्ता विवेक कुमार लाठ(सोनू), प्रदेश महासचिव प्रेम पासवान एवं प्रवीण पासवान एवं जिला महासचिव अनिल सिंह ने सँयुक्त रूप से कहा कि मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का यह बजट मध्यमवर्गी युवा,किसान,महिलाओं एवं छोटे व्यपारियों को देख के पेश किया गया हैं। सरकार ने एक करोड़ ग़रीब परिवारों को 300 यूनिट मुफ़्त बिजली देने का निर्णय लिया तो मुद्रा लोन को ओर बढ़ाये जाने का स्वागत योग्य कदम उठाया हैं।जबकि कई योजनाएं विकास की देश को आर्थिक रूप से सदृढ़ करने की बनायी । वहीं पुर्णिया के लिये बरदान बन कर आया यह बजट पुर्णिया से पटना तक एक्सप्रेश हाईवे बनने से अब राजधानी तक का सफ़र चंद घण्टों तक का रह जायेगा। जिससे पुर्णिया के लोग सीधा पटना दौर लगा सकेंगे ओर पुर्णिया के चहमुखी विकास का रास्ता खुलेगा।
PURNIA BREAKING लोजपा प्रवक्ता विवेक लाठ ने विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि विपक्ष मोदी सरकार की उपलब्धियों ओर विकास को पचा नहीं पा रहा। देश मे 70 साल से राज करने के बाद भी अबतक पुर्णिया से पटना के विकास के रास्ते को खोलने का प्रयास जो हमलोगों ने किया वो आज तक विपक्ष कभी नही करना चाहा, इसलिये आज वे तिलमिला रहें हैं जबकि जनता ने बजट की सराहना की हैं और देश प्रगति के पथ पर चल पड़ा हैं। हमसभी पुर्णिया को दी जा रही इस सौगात के लिये देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी , सहित एनडीए के सभी साथियों को धन्यवाद देते हैं। बजट की सराहना करने वालों में मुख्यरूप से जिलाध्यक्ष सौरभ झा, ज़िला प्रवक्ता विवेक कुमार लाठ सोनू, ज़िला महासचिव अनिल सिंह, प्रदेश महासचिव प्रवीण पासवान, प्रेम पासवान, युवा ज़िलाध्यक्ष प्रशांत झा, छात्र ज़िलाध्यक्ष सुमित झा, महिला ज़िलाध्यक्ष कंचन देवी पासवान,नगर उपाध्यक्ष निकिता दास, बायसी अध्यक्ष तनवीर आलम,ज़िला सचिव सर्वेश साह,ओबीसी प्रकोष्ठ अध्यक्ष पृथक कुमार,धमदाहा प्रखंड अध्यक्ष कौशल कुमार,बिकोठी प्रखंड अध्यक्ष उमेश पासवान,कसबा के मो.साहिल, जलालगढ़ अध्यक्ष विवेकानंद यादव, बायसी अध्यक्ष मो.बाबुल, बेसा अध्यक्ष सहजाद आलम,आमोर अध्यक्ष माणिक यादव,केनगर अध्यक्ष रघुनाथ यादव, भवानीपुर अध्यक्ष बबलू सिंह, रुपौली अध्यक्ष प्रेम कुमार,बनमनखी अध्यक्ष सुनील पासवान, श्रीनगर अध्यक्ष वेदानन्द पासवान, पुर्णिया पूर्व अध्यक्ष आफ़ताब आलम,डगरुआ अध्यक्ष रंजीत साह, एवं धमदाहा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी जोगेंद्र साह एवं ज़िला सचिव रंजीत साह एवं अन्य शामिल हैं।