पूर्णिया: PURNIA BREAKING बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र के दुसरे दिन सदर विधायक विजय खेमका ने सदन में पूर्णिया सहित प्रदेश के 75 हजार सरकारी प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालय में आउट सौर्सिंग एजेंसी द्वारा शौचालय की दैनिक सफाई में घोर अनियमितता का मामला शून्यकाल के माध्यम से उठाते हुए छात्र छात्राओं की सुविधा हेतु पूर्व में किये गए सफाई कार्य की जाँच एवं एजेंसी से एकरारनामा के अनुसार कार्य कराने की सरकार से मांग की। विधायक ने पूर्णिया नगर निगम के 46 वार्ड मे से 30 वार्डों में 35 हजार घरों में आधा अधूरा तथा आधे से ज्यादा घरों में नल जल योजना का शुद्ध पानी आपूर्ति नहीं होने के विषय पर सदन में सरकार का ध्यानाकृष्ट कराया।
पूर्णिया सिटी सौरा नदी, बेलौरी गुदरा घाट तथा 87 आर डी लालबाड़ी से रोजाना लगभग 1500 टेलर सफ़ेद बालू का अवैध खनन कर रहे बालू माफिया एवं अधिकारी पर लगाम लगाने तथा अवैध खनन बंद करने की याचिका दिया। पूर्णिया ईस्ट ब्लॉक के लालगंज पंचायत में विक्रमपट्टी से कबैया स्कूल तक की कच्ची सड़क का निर्माण छात्र छात्राओं के हित में शीघ्र करने का सदन में निवेदन दिया। विधायक ने कहा पूर्णिया के सर्वांगिक विकास क्रम में विभिन्न विभागों में काफी कार्य स्वीकृत है जिसका लाभ पूर्णिया की जनता को शीघ्र मिलेगा।
Tiny URL for this post: