पूर्णिया: PURNIA BREAKING सदर विधायक विजय खेमका ने बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र के तीसरे दिन पूर्णिया के विकास सम्बन्धी विषय को शून्यकाल, निवेदन, ध्यानाकर्षण, याचिका एवं पत्र के माध्यम से सदन में रखा। विधायक ने पूर्णिया शहर में शहरी विकास अभिकरण से वर्ष 1997 में निर्मित तीन सौ दुकानवाला तीन मंजिला जर्जर आंबेडकर बाजार तथा लगभग 27 वर्ष पुराना भट्ठा बाजार में जर्जर नगर पालिका बाजार का जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण कराने की मांग सदन में किया तथा मा0 मंत्री को पत्र दिया। नगर निगम के वार्ड 34 में सिटी पानी टंकी से SH जोड़ा गुमटी कच्ची सड़क तथा हांसदा शिवमंदिर से मुंसीबाड़ी एनएच 57 फोरलेन शिशोबाड़ी एवं सिटी कालीबाड़ी KM 407 ऑफ़ NH-31 बायपास रोड NH-31 पूर्णिया टाउन प्रोटेक्शन सड़क के पक्कीकरण करने का निवेदन एवं याचिका दिया।
विधायक ने पूर्णिया सहित राज्य के मछली पालकों के हित में मछली वीमा योजना लागू करने हेतु सदन में ध्यानाकर्षण दिया। अल्पसूचित प्रश्न द्वारा प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री आवास योजना में चिन्हित गरीब लाभुकों को आवास देने का लक्ष्य शीघ्र पूरा करने की सरकार से मांग किया। श्री खेमका ने पूर्णिया के हाट थाना भवन के चारों ओर चाहरदिवारी निर्माण हेतु गृह विभाग को पत्र दिया। विधायक ने कहा पूर्णिया के सभी क्षेत्रों में विकास का काम काफी हुआ है तथा आने वाले समय में पूर्णिया शीघ्र विकसित पूर्णिया बनेगा।
Tiny URL for this post: