पूर्णियाँ: PURNIA BREAKING छात्र जदयू पूर्णियाँ के जिला अध्यक्ष अंकित झा के नेतृत्व में भारत के पूर्व राष्ट्रपति, मिसाईल मैन, भारत रत्न डॉ०ए०पी०जे० अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि के अवसर पर जिले के पोठिया ग्राम में बच्चों के बीच कॉपी और कलम वितरण कर पुण्यतिथि मनाया गया। अंकित झा ने कहा की डॉ०ए०पी०जे० अब्दुल कलाम जी के विचार हर युवाओं के लिए प्रेरणा व आदर्श हैं। पुण्यतिथि के मौके पर उन्हें नमन करते हैं और आज दर्जनों बच्चों को कॉपी और कलम वितरण कर उनके विचारों पर चलने के लिए समझाया और बच्चों को स्कूल जाने के लिए भी प्रेरित किया ताकि उन्हीं में से कोई देश का वैज्ञानिक बने। वहीं छात्र जदयू के वरिष्ठ नेता अमन श्रीवास्तव ने एपीजे अब्दुल कलाम जी के पुण्यतिथि पर श्रद्धापूर्वक नमन करते हुए कहा की इस पुण्यतिथि के मौके पर हमारे संगठन की ओर से बच्चों के बिच कॉपी और कलम दिया गया ताकि उनके भविष्य उज्ज्वल बनें और परिवार के साथ-साथ एपीजे अब्दुल कलाम जी के सपने को साकार करें। वहीं छात्र जदयू नेता मुकेश कुमार ने कहा की डॉ० एपीजे अब्दुल कलाम जी को भारत की मिसाइल परियोजनाओं, पृथ्वी और अग्नि मिसाइलों के विकास में उनके योगदान के लिए ‘भारत के मिसाइल मैन’ के रूप में जाना जाता है।
उन्होंने पहले स्वदेशी उपग्रह प्रक्षेपण यान के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी उनके विचारों और आदर्शो हम सभी के लिए सदैव प्रेरणा रहेगा। वहीं छात्र जदयू नेता शांता कुमार ने कहा की एपीजे अब्दुल कलाम जी ने कहा था की सपने वो नहीं हैं जो आप नींद में देखते है, सपने वो हैं जो आपको नींद ही नही आने दे ऐसे विचारों पर चल कर युवा अपने सपने को हकीकत में बदल रहे हैं और विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए राष्ट्र सदैव उनका ऋणी रहेगा। अंकित झा ने कहा की बच्चों के बिच एपीजे अब्दुल कलाम जी के पुण्यतिथि पर छोटा सा शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों के बीच जाकर कॉपी और कलम देने का मुख्य उद्देश्य कलम की ताकत को बढ़ाएं और बच्चें पढ़ कर जीवन में कलम की ताकत को दिखाए ताकि हर एक लोग कलम को पकड़े और महापुरुष के सपने को साकार करें। इस कार्यक्रम में शामिल अंकित झा, अमन श्रीवास्तव, राजा साह, मोनू कुमार, मुकेश कुमार, शांता कुमार, अजीत कुमार साह, कोमल कुमारी आदि शामिल थे।
Tiny URL for this post: