पूर्णिया: PURNIA BREAKING पूर्णिया के होटल क्रिस्टल ब्लू में एक युवती की लाश फंदे से लटकी हुई मिली है। घटना सहायक खजांची थाना क्षेत्र के जेल रोड स्थित होटल की है। मृतका की पहचान अररिया निवासी निशा रानी (21) के रूप में हुई है। होटल के कमरा नंबर 304 में दोपहर करीब 12 बजे चेकआउट के समय कोई हलचल न होने पर स्टाफ ने डुप्लीकेट चाबी से कमरा खोला। अंदर युवती की लाश पंखे से लटकी मिली। पुलिस को सूचना दी गई और FSL की टीम को बुलाया गया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवती बाबुल नाम के एक युवक से प्रेम संबंध में थी।
दोनों की मुलाकात इंस्टाग्राम पर हुई थी। बाबुल की शादी नवंबर में तय है। युवती पिछले एक महीने से उस पर शादी तोड़ने और अपने साथ विवाह करने का दबाव बना रही थी। कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें ‘राज’ नाम के एक व्यक्ति का उल्लेख है। पुलिस होटल के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है जिसमें एक युवक को कमरे में जाते देखा गया है। सदर एसडीपीओ और थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच चुके हैं। मृतका के परिजन अररिया से पूर्णिया के लिए रवाना हो गए हैं। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
Tiny URL for this post: