पूर्णिया, शम्भू कुमार रॉय: PURNIA BREAKING खबर उत्तर दिनाजपुर थाना डालखोला क्षेत्र से जुड़ी है। जहां स्कॉर्पियो से आए बदमाशों ने एक युवक का अपहरण कर लिया। इससे पहले कि अपहरणकर्ता युवक को किसी सुरक्षित ठिकाने पर लेकर पहुंचते, पुलिस ने मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए न सिर्फ युवक को सकुशल बचाया, बल्कि एक किडनैपर को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किडनैपर में आरोपित पूर्णिया जिला अंतर्गत बायसी थाना क्षेत्र के मजलिशपुर निवासी नाम गरीब नवाज बताया गया है। अपहृत युवक डालखोला थाना क्षेत्र के निवासी है। पुलिस के अनुसार रोज की तरह युवक शुक्रवार शाम सात बजे पूर्णिया मोड़ आया को ओवरब्रिज के समीप पहले से घात लगाए अपहरण कर्ताओं ने उन्हें जबरदस्ती मारपीट करते हुए अपनी स्कार्पियो गाड़ी में बिठाकर भाग निकले।
चहल-पहल वाले इलाके में शाम को अपहरण की वारदात से पहुंचे आसपास के लोगों ने एक अपहरणकर्ता को खदेड़कर पकड़ लिया। वहीं चारपहिए में सवार बदमाशों ने कुछ दूर जाकर अपहृत युवक को फौरन रिहा कर दिया। पकड़े गए अपहरणकर्ता पूर्णिया जिले के बायसी थाना अंर्तगत मजलिशपुर का रहने वाला है। अपहृत युवक ने बताया कि मैं इन लोगों को नहीं जानता हूं और किस कारण मेरा अपहरण किया गया था?, दालखोला ट्रैफिक पुलिस के ASI अफाजुद्दीन की तत्परता से मेरी जान बच गयी। मामले को लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Tiny URL for this post: