पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA BREAKING धमदाहा के एसडीओ राजीव कुमार ने मंगलवार को भौवा प्रबल पंचायत के टोपरा बिंदटोली में कोसी नदी से हो रहे व्यापक कटाव और टोपडा अंझरी सड़क की क्षति का निरीक्षण किया। यह कार्रवाई दैनिक जागरण में प्रकाशित खबर के बाद की गई। एसडीओ ने मौके पर ही विभागीय इंजीनियर को कटाव रोकने के लिए सूचित किया। उन्होंने बताया कि बुधवार को विभागीय इंजीनियरों की टीम स्थल का दौरा करेगी और आवश्यक उपाय करेगी। कोसी नदी, जिसे “बिहार की शोक” भी कहा जाता है, ने एक बार फिर प्रखंड के दक्षिणी भाग में स्थित भौवा प्रबल के गांवों को अपने निशाने पर लिया है। टोपरा गांव इस कटाव की चपेट में आ गया है।
इससे पहले, टोपडा के दक्षिण में स्थित बिंदटोली गांव पूरी तरह से कट चुका है और वहां के ग्रामीण विस्थापित होकर जीवन बिता रहे हैं। अगर इस कटाव को समय रहते नहीं रोका गया, तो लगभग दो हजार की आबादी वाले टोपडा गांव पर बड़ी मुसीबत आ सकती है। अब देखना यह है कि प्रशासन इस समस्या से कैसे निपटता है। निरीक्षण के दौरान एसडीओ के साथ बीडीओ अरविंद कुमार सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। यह मामला स्थानीय प्रशासन और निवासियों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है, क्योंकि कोसी नदी का कटाव क्षेत्र के लिए लगातार खतरा बना हुआ है।