पूर्णिया: PURNIA BREAKING पूर्णिया में एक दिल दहलाने वाली घटना घट गई जिसमें स्कूल गई दो बच्चियों की मौत हो गई। दरअसल दो बच्चियों को बाथरूम जाना था और बाथरूम का ताला बंद था। दोनों बच्चियों स्कूल के पीछे तालाब के किनारे चली गई। परंतु वहां पर पैर फिसलने से दोनों बच्चियों तालाब में गिर गई और वहीं डूब कर उन बच्चियों की मौत हो गई। यह मामला पूर्णिया के के0 नगर थाना क्षेत्र के गोकुलपुर पंचायत की है। गोकुलपुर के अंतर्गत आने वाले मध्य विद्यालय अलीनगर -2 स्कूल की है जहां की बच्चियों डूब गई और उनकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल के हेड मास्टर द्वारा बाथरूम में ताला मार दिया गया था, जिसके कारण मजबूरी में दोनों बच्चियों को तालाब के किनारे शौच के लिए जाना पड़ा। शौच के बाद जैसे ही वह लोग तालाब के किनारे गई पैर फिसल गया, जिससे यह घटना घट गई।
PURNIA BREAKING मृतक बच्चियों में एक गोकुलपुर अलीनगर वार्ड सं-9 के निवासी चन्दन कुमार उर्फ टुनटुन साह की 10 वर्षीय बिटिया अंजली कुमारी एवं दूसरी बबलू साह की 8 वर्षीय बच्ची सोनाक्षी कुमारी है। घटना के तुरंत बाद के नगर के अंचलाधिकारी दिवाकर कुमार तथा थानाध्यक्ष नवनीत कुमार गुप्ता घटनास्थल पर पहुंचे। इन लोगों ने ग्रामीणों को तथा बच्चियों का अभिभावक को कार्रवाई का भरोसा दिया। सूचना मिलने पर खाद एवं आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह घटनास्थल पर पहुंची और परिजनों को ढांढस बंधाया तथा आवश्यक कार्रवाई करने का भरोसा दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द मुआवजा दी जाए। उधर जैसे ही यह घटना की जानकारी पूर्णिया शिक्षा विभाग के पास पहुंची शिक्षा विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्कूल के हेड मास्टर को निलंबित कर दिया।
Tiny URL for this post: