पूर्णिया : जिला साइकलिंग एसोसिएशन लगातार साइकिलिंग के साथ-साथ कैंसर दिवस रक्तदान दिवस पर्यावरण दिवस इत्यादि खास मौके पर अपना अभियान जागरूकता के लिए चलाता आया है। देश का सबसे बडा संवैधानिक महापर्व पूरे भारत में लोकसभा का चुनाव मतदान के जरिए मनाया जा रहा है। सरकारी स्तर पर मतदान के लिए विभिन्न समूह संस्थाओं के द्वारा जागरूकता फैलाया जा रहा है। मतदान जागरूकता के लिए पूर्णिया साइकलिंग एसोसिएशन भी नियंत्रण अपनी ओर से प्रयास कर रहा है लोग मतदान स्थल पर जाएं और अपने मत का प्रयोग करें।
आज प्रातः भी जिला साइकिलिंग संघ के सदस्य सड़को पर आ गए और जगह जगह घूम कर सुबह में सैर कर रहे व्यायाम कर रहे लोगों युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित किया।यात्रा की शुरुआत जेल चौक स्थित ग्रीन पार्क से की गई। जागरूकता यात्रा को हरी झंडी दिखाकर नंदकिशोर सिंह, डॉक्टर आलोक, नवीन सिंह एवं विजय शंकर के द्वारा शुरुआत की गई।
यह साइकिलिंग जागरूकता यात्रा गिरजा चौक होते हुए भोला पासवान शास्त्री चौक , सर्किट हाउस पार्क,ध्रुव उद्यान, फिर पूर्णिया कोर्ट स्टेशन,मधुबनी चौक और वहा से वापस होते हुए गिरजा चौक पर जागरूकता यात्रा समाप्त हुई।सभी साइकिल पर जागरूकता से संबंधित नारे लिखे तख्तीयां लगी हुई थी। साथ ही हैंड माइक के द्वारा सभी को उनके कर्तव्य और दायित्व निर्वहन करने की याद दिलाई जा रही थी।
विदित हो की बीते दिन संध्या काल में आर एन साव चौक पर और फिर वहां से पैदल चलते हुए बस स्टैंड तक सभी को उनके कर्तव्य निर्वहन की याद दिलाई गई थी।दोनो ही दिन वहां से गुजरने वाले लोगों ने संघ सदस्यों की सराहना की। कल जहा राह चलते लोगो ने सराहना की वही आज पार्क में घूमने और व्यायाम करने वाले लोगो ने संघ के सदस्यो की हौसला अफजाई भी किया। घूमने वाले गुजरने वाले लोग मोबाइल से इस दृश्य की रिकॉर्डिंग भी कर रहे थे।
सभी ने इस कार्य के लिए सभी सदस्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की और साधुवाद भी दिया। यात्रा में मुख्य रूप से एस के सरोज, डॉक्टर अंगद चौधरी, राणा प्रताप सिंह, राजू झा, पंकज श्रीवास्तव, आशीष चौधरी, प्रशांत, आलोक लोहिया, अनिल लोहिया, सुनील लोहिया, प्रियांशु झा, राजीव सिंह, रितिक, सेजल, पल्लवी, अरव एवं और बहुत सारे बच्चे अपने साइकिल में तख्तियां लगाकर चल रहे थे। यात्रा समाप्ति के पश्चात संघ के वरिष्ठ सदस्य पंकज श्रीवास्तव के द्वारा सभी को अल्पाहार कराया गया।