पूर्णिया : सरकार के द्वारा मतदान को लेकर निरंतर किए जा रहे प्रयासों से मतदान के लिए तो जागरूकता बढ़ी ही है।परंतु कई सारे सामाजिक संस्थाओं,स्पोर्ट्स क्लबों ने भी मतदान के लिए जागरूकता फैलाने का कार्य अपने हाथों में।लिया है।इसी प्रयास में एक बड़ा प्रयास पूर्णिया साइकलिंग एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा किया गया ।
पूर्णिया जिला साइकलिंग एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने हाथ में बड़ी-बड़ी तख्तियां लेकर जिस पर मतदान हेतु जागरूकता के लिए संवाद लिखे हुए थे लेकर आर एन साव चौक पर अभियान चलाया। यह सभी सदस्यगण आर एन साव चौक पर ट्रैफिक के चारों तरफ तख्तियां लेकर खड़े रहे और लोगों को जागरूक करते रहे कि आप भी मतदान करें और अपने मतदान को महत्व दें । आपका मतदान बहुत ही आवश्यक है। भारत के अच्छे भविष्य के लिए आपके एक-एक वोट की कीमत है ।
इस कीमत को पहचाने और मतदान केंद्र तक जाएं तथा मतदान का प्रयोग करें। साइकलिंग एसोसिएशन के सभी सदस्य पैदल आर एन स्व चौक तक से बस स्टैंड तक पैदल मार्च भी किया। सभी के हाथों में संवाद लिखे तख्तियां थी। पूर्णिया जिला साइकलिंग एसोसिएशन द्वारा कल सुबह में साइकिल पर मतदान जागरूकता के लिए शहर भ्रमण किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में पूर्णिया जिला साइकलिंग एसोसिएशन के नंदकिशोर सिंह, विजय शंकर, वरिष्ठ सदस्य तथा रिटायर्ड डीएसपी एसके सरोज, आदित्य कर्ण, तौफिक आलम राणा प्रताप सिंह, विक्की कुमार, आलोक लोहिया, राजू झा, अनिल लोहिया, सुनील लोहिया, आदित्य कर्ण, निर्मल जैन, रूबी सिंह,आदबिक लोहिया,मधुकर, शुभम,अंशुमान झा इत्यादि शामिल थे।