पूर्णिया : आज दिनांक 01-05-2024 बुधबार को ग्रीन वैली,गुलाबबाग़ में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित सीनियर मेंस अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता मैच किशनगंज बनाम पूर्णिया l टॉस जीत कर किशनगंज के कप्तान ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। किशनगंज ने 50 ओवर के मैच मैं 34 ओवर मैं 10 विकेट खो कर 137 रन बना सकी । किशनगंज के बल्लेबाज अभिषेक रजक ने सर्वाधिक 41 रन 42 गेंदों 04 चौका एवं 02 छक्के, सूर्यम राज ने 26 रन 43 गेंद 05 चौका मदद से बनाया ।
पूर्णिया की तरफ से गेंदबाजी मैं आकिब राजा ने 06 ओवर मैं 22 रन देकर 03 विकेट, आमिर मसूद ने 07 ओवर 24 रन 02 विकेट, सत्यम सिंह ने 05 ओवर 16 रन 02 विकेट ,एवं आशीष राय -जिसान आदिल ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी पूर्णिया 20.0 ओवर मैं 04 विकेट खो कर 138 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली ।
पूर्णिया की तरफ से बल्लेबाजी अभिषेक कुमार नाबाद 50 रन 54 गेंद 02 छक्के 03 चौके, सुफियान ने नाबाद 24 रन 16 गेंद 02 चौके 01 छक्के एवं शिशिर साकेत ने 44 रन 35 गेंद 06 चौके 01 छक्के के मदद से बनाया। किशनगंज की तरफ से गेंदबाजी मणिशंकर ने 06 ओवर मैं 35 रन देकर 02 विकेट एवं आकाश कुमार झा ने 03 ओवर 29 रन देकर 01विकेट हासिल किये । मैच के निर्णायक बी सी ए पैनल अंपायर सुनील सिंह ( पटना )एवं मनोहर कुमार ( खगड़िया ), मैनउल स्कोरर प्रियांशु कुमार रॉय एवं डिजिटल स्कोरर सुमन कुमार। उपस्थित सदस्य जयंत कुमार सचिव, विशाल, अभिषेक ठाकुर, रोहित कुमार, मुस्तफा जमाल राजा, मनीष कुमार झा ।
कल का मैच – पूर्णिया बनाम कटिहार