पूर्णिया : दिनांक 21.05.2024 की रात को करीब 9:30 बजे धमदाहा थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि ठाकुरबाड़ी टोला के रवि मेहता और दिलखुश मेहता अपने घर में नशीले पदार्थ स्मैक की तस्करी का धंधा चला रहे हैं। इस सूचना पर तुरंत पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धमदाहा के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया।
छापेमारी दल जब ठाकुरबाड़ी टोला स्थित रवि और दिलखुश के घर पहुंचा, तो पुलिस गाड़ी देखकर वहां के सभी लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए। घर की तलाशी लेने पर वहां से एक देशी कट्टा और 9 पुड़ियों में कुल 40.5 ग्राम स्मैक बरामद हुआ। इस मामले में धमदाहा थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
बरामदगी: 1. एक देशी कट्टा 2. 9 पुड़ियों में कुल 40.5 ग्राम स्मैक
Tags: पूर्णिया