पूर्णिया: जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में नदी एवम बांधों के कटाव से सुरक्षा हेतु किये जा रहे कार्यों तथा समाचार पत्र में प्रकाशित खबरों को लेकर आपदा प्रभारी एवं कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण तथा सहायक अभियंता आरडब्लूडी के साथ समीक्षा बैठक की गई। समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी महोदय द्वारा अतिसंवेदनशील एवं संवेदनशील नदी तटबंधों तथा किए जा रहे बचाव राहत कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण एवं जल निःसरण द्वारा बताया गया कि समाचार पत्र मे प्रकाशित खबर “बारिश से उफनाती सौरा नदी को देख सहमे हैं शहर वासी”के संबंध में बताया गया कि समाचार पत्र में प्रकाशित फोटो रंगरैया लाल टोली का है जिसमें कार्य कर स्थल को सुरक्षित रखने की करवाई की जा रही है। साथ ही सौरा नदी के तटबंध पर पर्याप्त मात्रा में बालू भरे बोरे का भंडारण किया गया है। वर्तमान में सौरा तटबंधन बिल्कुल सुरक्षित है। विभागीय अभियंताओं द्वारा सतत निगरानी एवं चौकसी वरती जा रही है शहर वासियों को सहमने की आवश्यकता नही है। कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि पर्याप्त मात्रा में बालू भरे बोरे एवं एन सी विभिन्न संवेदनशील स्थलों पर भंडारण किया गया है।
आगे उन्होंने बताया कि अभी तक 9 स्थलों पर बाढ़ निरोधक कार्य क्रमशः खाता तोली बागवाना कामत टोली हरिया मथुआ टोली बागवाना वार्ड नंबर 8 आसजा मबैया चनकी हरीन तोड़ बनगांव रसैली में बाढ़ निरोधक कार्य कराया गया है। साथ ही नदी तटबंधों के सात स्थलों पर एंटी निरोधक कार्य क्रमशः आगा गंज, मनवारे वार्ड नंबर 10 एवं 11, आसियानी वार्ड नंबर 7, धरिया, बनगांव कदगामा एवं रसैली में कार्य किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण एवं आर डी डब्लू को निर्देशित किया गया कि तटबंध कटाव एवं बाढ़ की प्राप्त सूचना पर त्वरित करवाई सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी महोदय द्वारा रुपौली विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर आपदा प्रभारी एवं संबंधित कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि वहां पर विशेष ध्यान रखने की जरूरत है पानी बढ़ने एवं तटबंधों की निगरानी नियमित रूप से करते रहने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा आपदा प्रभारी एवं कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण को निर्देश दिया गया कि रात के दौरान प्राप्त सूचना पर कार्य करने वाले वाहनों में सभी आवश्यक संसाधनों के साथ पहले से ही तैयारी कर रखने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा कार्यपालक अभियंता RWD को निर्देशित किया गया कि सड़क एवं फुल पुलिया कटने तथा धसने की प्राप्त सूचना पर तत्काल कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
अमौर एवं वायसी के क्षतिग्रस्त सड़क
मोटरेबल बनाने का निर्देश दिया गया
जिलाधिकारी महोदय द्वारा आपदा प्रभारी एवं संबंधित कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया गया कि नदी तटबंधों की सुरक्षा एवं बाढ़ से संबंधित प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।