PURNIA: पूर्वी क्षेत्र सांस्कृतिक कोलकाता संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सोजन से 9 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा का अभियान चलाया जा रहा है उस अभियान के तहत बिहार के अररिया और कटिहार जिला में हर घर तिरंगा अभियान चलाने के बाद पूर्णिया जिला में दिनांक 15 अगस्त 2024 को विभिन्न चौक चौराहा पर हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा तथा कला भवन में रंगोली प्रतियोगिता के साथ तिरंगा पर पेंटिंग प्रतियोगिता होगी । इस अवसर पर संध्या 6 बजे से देश भक्ति कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उक्त कार्यक्रम में एक्स फैक्टर, इंडियल आइडियल के प्रसिद्ध गायिका सीमा झा का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।इस अवसर पर पूर्वी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र कोलकाता के पूर्व निदेशक सह संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सीनियर कंसल्टेंट गौरी वासु और पूर्वी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र कोलकाता के सहायक निदेशक डॉक्टर तापस समंतरे समारोह में उपस्थित हो रहे है। इस अभियान में कलाकारों द्वारा देशभक्ति गीत से लोगों में देशभक्ति की प्रेम जगाने का कार्य किया जा रहा हैं । इस अवसर पर तिरंगा झंडा का वितरण किया जा रहा है। इस दौरान तिरंगा अभियान में जगह-जगह नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों के बीच घर-घर तिरंगा झंडा लगाए जाने का संदेश भी दिया जा रहा है। इस अभियान के माध्यम से संदेश दिया गया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग अपने घरों पर तिरंगा झंडा लगाए। हर घर तिरंगा को सफल बनाने के लिए संयोजक विश्वजीत कुमार सिंह, कुंदन कुमार सिंह, अंजनी श्रीवास्तव, राज रौशन, शिवाजी राव, समीर कुमार दास, सुनील सुमन , मंतोष कुमार,अजीत कुमार सिंह बप्पा आदि लगे हुए है।
Tiny URL for this post: