पूर्णिया/रूपौली/अभय कुमार सिंह : भवानीपुर प्रखंड के मध्यविद्यालय, सोनमा को यहां के प्रधानाध्यापक अपने पुत्र के साथ मिलकर अपना आवास बना लिया है, जिससे यहां पढनेवाले बच्चे अपने को असहज महसूस कर रहे हैं । इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि उनके विद्यालय में प्रधानाध्यापक विघ्नेश कुमार अपने पुत्र देवव्रत कुमार के साथ विद्यालय के ही एक कमरे में अपना अवास बना लिये हैं, जिससे यहां पढनेवाले छात्र-छात्राओं को काफी परेषानी हो रही है ।
सबसे बड़ी बात है कि उनका पुत्र देवव्रत कुमार जो लगभग 25-26 वर्श का युवक है, के विद्यालय में रहने से यहां के बच्चे अपने को असहज महसूस करते हैं । वह यहां बिना मतलब सोमवार से षनिवार तक विद्यालय में डेरा जमाए रहता है । यहां छठी, सातवीं, आठवीं में पढनेवाली बच्चियां अपने को असहज पाती हैं तथा ग्रामीणों को अपना दुखड़ा सुनाती रहती हैं । इसको लेकर कई बार यहां आने-जानेवाले अधिकारियों से षिकायत की गई, परंतु किसी ने नहीं सुनी है ।
उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की कि इस विद्यालय से दोनों पिता-पुत्र के आवास को विद्यालय परिसर से हटवाया जाए, ताकि यहां का माहौल सही हो सके । यह भी बता दें कि सुप्रीम काॅर्ट के आदेश पर प्रधानाध्यापक विघ्नेश कुमार की नियुक्ति 34500 ट्रेंड शिक्षकों के साथ हुई थी । सरकार इन शिक्षकों को हाउस रेंट भी देती है, बावजूद इस तरह के शिक्षक विद्यालय को अपना आवास बनाकर रहने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई कभी भी नहीं की जाती रही है ।
कोई आवेदन देगा तो कार्रवाई की जाएगी, अन्यथा नहीं ।
रामप्रबोध यादव, बीईओ, भवानीपुर प्रखंडवे विद्यालय में आराम करने को लेकर विस्तर लगाए हुए हैं, वे अन्यत्र रहते हैं ।
विघ्नेश कुमार, प्रधानाध्यापक, मध्यविद्यालय, सोनमा