पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: स्थानीय रूपौली बाजार में बीती रात बेखौफ हथियारबंद छः अपराधियों ने किराना दुकान में लूटपाट के वारदात को अंजाम देकर भागने में सफल हो गए । उनके करतूत सीसीटीवी में कैद हो गए हैं । पीडित द्वारा पुलिस को खबर किये जाने पर मौके पर पुलिस पहूंची तथा मामले की तहकीकात में जुट गई है ।
इस संबंध में पीडित ने थाना में घटना को लेकर मामला दर्ज कराया है । मिलन स्टोर में यह दूसरी घटना है । 2016 में भी दुकान की लूट हुई थी, जिसमें दुकानदार के साथ अपराधियों के साथ छीना-झपटी में गोली चली थी, जो छूकर निकल गई थी ।
इस घटना के बारे में पीडित मिलन स्टोर का मालिक मिलन कुमार ने बताया कि उसकी दुकान एसएच 65 पर अवस्थित है । वह अपनी दुकान का मेनगेट बंद कर चूका था, संयोग से एक ग्राहक छोटे गेट से प्रवेश किया तथा वह सामान लेकर चला गया ।
वह जैसे ही दुकान बंद करने को सोचा, वैसे ही चार नकाबपोश अपराधी उसकी दुकान में घुस गए तथा हथियार लहराने लगे । वह वहां से तत्काल दुकान के पीछे के दरवाजे की ओर भागा । वे पकडने दौडे, परंतु वह तब तक बाहर भागकर निकल गया था । तत्काल उसने पुलिस को घटना की सूचना दी ।
इसबीच अपराधी उसके गल्ला से लगभग पंद्रह हजार लेकर निकल भागे तथा बाहर से गेट लगा दिया। सीसीटीवी फूटेज में उनके वारदात कैद हो चूके थे । सीसीटीवी में देखने पर पता चला कि अपराधी दो बाइक पर छः की संख्या में आए थे । सभी अपराधी अपने चेहरे पर नकाब पहन रखी थी ।
दो अपराधी दो बाइक पर छः अपराधी बैठे हुए दिख रहे हैं । इस घटना से सभी दुकानदारों में भय व्याप्त हो गया है । लोगों को अंदाजा है कि जिस प्रकार अपराधी चेहरा ढके हुए थे, इससे लगता है कि वे नशा करनेवाले गैंग के सदस्य हैं । प्रखंड क्षेत्र में नशा करनेवालों की संख्या लगातार बढती चली जा रही है, जिसमें 14 से 25 वर्ष के युवक ज्यादातर नशें का शिकार होते चले जा रहे हैं ।
कुछ अपराधियों की पहचान कर ली गई है, बहुत जल्द मामले का उजागर कर लिया जाएगा । पुलिस हर संभावनों की टोह में लगी हुई है।
संदीप गोल्डी, डीएसपी, धमदाहा ।
Tiny URL for this post: