पूर्णिया : आप सबों का आभार।आपने अपने मतों का प्रयोग कर बता दिया कि पूर्णिया फिर से अराजकता के दौर में वापस नही लौटना चाहता है।यहां के लोग विकास के कारवां को गतिमान रखना चाहते है, अमन-चैन के साथ विकास उनकी प्रथमिकता है।निश्चित तौर पर यह असत्य पर सत्य और विनाश पर विकास की जीत का संदेश है।
यह बातें एनडीए प्रत्याशी संतोष कुशवाहा ने शुक्रवार को मतदान की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद जारी बयान में कही है। श्री कुशवाहा ने कहा कि कुछ लोग धनबल और बाहुबल का प्रयोग कर अपने नापाक मंसूबे को साकार करना चाह रहे थे जो चकनाचूर हो चुका है।
सोशल मीडिया को हथियार के रूप में इस्तेमाल कर वर्चुअल हवाबाजी करने वालों को मतदाताओं ने बेनकाब कर दिया है।जब 04 जून को वोटों की गिनती होगी तो किसी का अता -पता भी नही रहेगा। श्री कुशवाहा ने मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि चुनाव के बाद निश्चित हार से बौखलाए अराजक तत्व आपको परेशान करने की कोशिश भी कर सकते हैं। ऐसे लोगों से डरना नही है, प्रशासन आपके साथ है,आपका संतोष आपके साथ है।