पूर्णिया/रूपौली/ अभय कुमार सिंह : उनके भाई की हत्या जमीन विवाद में की गई है । फर्जी केवाला के आधार पर उनकी जमीन का म्यूटेशन कराने को लेकर धमदाहा सीओ के यहां कुछ लोग दौड़-भाग कर रहे थे । जिसे रोकने के लिए उन्होंने सीओ से मिलकर इसे रोकने की अपील की थी ।
उक्त बातें भवानीपुर बाजार के व्यवसायी गोपाल यादुका के छोटे भाई विमल यादुका रोते हुए कह रहे थे । उन्होंने बताया कि सुबह वे घर में ही चाय पीने की तैयारी कर रहे थे, तभी उनके दुकान का नौकर भरत मंडल घर के अंदर दौड़ता हुआ आया कि बड़े भाई को अपराधियों ने गोली मार दी है ।
वे दौड़कर बाहर निकले, तबतक अन्य व्यक्ति उनके बड़े भाई गोपाल यादुका को लेकर अस्पताल की ओर चले गए थे । वे भागे-भागे अस्पताल पहुंचे । वहां से चिकित्सकों ने पूर्णिया रेफर कर दिया, जहां उनकी मौत हो गई । उनकी मौत के पीछे जमीन विवाद है । कुछ लोग फर्जी तरीके से उनकी जमीन को हथियाना चाहते हैं । जबकि इसकेा लेकर उनके दिवंगत भाई ने सीओ कार्यालय में आवेदन भी दिया था । वे तीन भाई थे, जिसमें से बड़े भाई गोपाल यादुका थे ।