पूर्णिया : कल दिनांक 04-05-2024 को मोहम्मद मुर्शीद उम्र 19 वर्ष पिता मोहम्मद हबबूल रहमान सा०झाबू टोला थाना अहमदाबाद जिला कटिहार का सहायक थाना मिरचाईबड़ी से अपहरण कर लिया गया था। वैज्ञानिक अनुसंधान से पता चला कि उक्त अपहृत लड़का पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत है।
अपहृत लड़का के बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा थानाध्यक्ष सदर एवं टेक्निकल सेल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया । उक्त टीम ने कल दिनांक 04-05-2024 की रात्रि 22:15 बजे उक्त अपहृत लड़का को खुश्कीबाग से बरामद कर सहायक थाना कटिहार को सौंप दिया।