पूर्णिया : कल दिनांक 02-05-2024 को डगरूआ थाना अंतर्गत एक नेपाली महिला जिसका नाम सरिता मांझी उम्र 25 वर्ष पिता श्याम मांझी सा०- मोतीपुर थाना नमालूम जिला मोरंग नेपाल जो दिमागी रूप से कमजोर है, को बेलगाछी में लावारिस घूमते हुए ग्रामीणों द्वारा डगरूआ थाना को सुपुर्द किया गया था।
उसको महिला सिपाही के संरक्षण में थाना सिरिस्ता में रखा गया तथा नेपाल के मोरंग जिला से सटे अररिया थाना की सिकटी और कुंआरी थाना को सूचित कर परिजनों से संपर्क कर आज दिनांक 03-05-2024 को महिला के उनके परिजनों को नेपाल से सटे अररिया जिला के कुंआरी थाना बुलाकर नेपाल पुलिस के सहायता से सुपुर्द कर दिया गया।