पूर्णिया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अटूट विश्वास कर एनडीए गठबंधन की तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाने का जनादेश देने के लिए सदर विधायक विजय खेमका ने बिहार सहित देश की जनता का अभिनंदन किया है ।
विधायक ने भाजपा सहित एनडीए के तमाम कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया जिनके समर्पण एवं सक्रियता से पुनः केंद्र में एनडीए की तीसरी बार सरकार बनने जा रही है।
श्री खेमका ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत बनेगा तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अगवाई में एनडीए सरकार द्वारा बिहार का तेज गति से विकास होगा। श्री खेमका ने बिहार सहित देश के सभी नव निर्वाचित सांसदों को जीत की बधाई दी।