पूर्णिया : पूर्णिया के सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के सामने कल (22.05.2024) एक विचित्र घटना घटी। बबलू यादव उर्फ बब्बू यादव नामक एक मोटरसाइकिल चोर को मास्टर चाभी से मोटरसाइकिल चुराते हुए उपस्थित लोगों द्वारा पकड़ लिया गया। उपस्थित लोगों ने बबलू यादव को मोटरसाइकिल के साथ ही दबोच लिया और के हाट थाने को सूचित किया।
के हाट थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बबलू यादव उर्फ बब्बू यादव को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सुधान यादव के पुत्र बबलू यादव उर्फ बब्बू यादव के रूप में हुई, जो गेराबाड़ी जोराबगंज वार्ड नं. 01, थाना कोढ़ा, जिला कटिहार का रहने वाला है।
पुलिस ने बबलू यादव को विधिवत गिरफ्तार करके न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। इस घटना से स्पष्ट होता है कि सतर्क नागरिकों की भूमिका अपराध नियंत्रण में महत्वपूर्ण होती है।