पूर्णिया : आप सबों ने मुझे दो बार आशीर्वाद दिया तो पूर्णिया के विकास के लिए हरसंभव प्रयास किया। बीते दस वर्षों में पूर्णिया विकास के पायदान पर कितनी ऊंची छलांग लगाया है ,उसे आप भी देख रहे हैं।वर्ष 2005 से पहले शहर की क्या स्थिति थी? शाम के बाद घर से बाहर निकलना मुश्किल था। लेकिन,सुशासन में कानून का राज स्थापित हुआ। शांति और अमन-चैन के साथ भयमुक्त समाज का निर्माण हमारी प्रतिबद्धता है।
उक्त बातें निवर्तमान सांसद संतोष कुशवाहा ने गुरुवार को टीचर्स कॉलोनी में जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों से कही। इससे पहले वे डीएवी चौक इलाके में व्यवसायियों से मिले और 26 अप्रैल को देश हित और पूर्णिया हित में तीर छाप पर बटन दबाने का आग्रह किया।
वहीं बक्सा घाट में मतदाताओं से मुखातिब एनडीए प्रत्याशी श्री कुशवाहा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और बिहार की एनडीए सरकार हमेशा दलितों,आदिवासियों ,वंचितों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध रही है। डबल इंजन की सरकार में वंचित समाज को अनाज से लेकर शिक्षा और चिकित्सा मुफ्त में उपलब्ध कराई गई है। कहा कि आप जब हमें तीसरी बार मौका देंगे तो केंद्र में मोदी जी की सरकार बनेगी, नीतीश जी को ताकत मिलेगी और आप सबों के हक की बात सोची जाएगी।
वहीं नेता जी चौक और विवेकानंद कॉलोनी में श्री कुशवाहा ने कहा कि पूर्णिया में विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज,इंजीनियरिंग कॉलेज,एग्रीकल्चर कॉलेज,पासपोर्ट ऑफिस, बिहार बोर्ड कार्यालय,सिक्स लेन सड़क बीते 10 वर्ष की उपलब्धि है।आप सबों का आशीर्वाद मिला तो वर्ष 2025 में पूर्णिया से हवाई सेवा की शुरुआत भी होगी और रेल के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियां भी हासिल होगी।
इस मौके पर उपेंद्र सिंह,वार्ड पार्षद बबली रॉय,वार्ड पार्षद वार्ड नं- 4) श्रीमती कल्याणी राय, राजीव राय उर्फ बबली, अनंत भारती, विनय साह, सौरभ ठाकुर, मनोज मिश्रा, मो.अरमान खान, मो.नज्जो, अजय, संजीव मिश्रा, नीरज राय, अनिल उरांव, किशोर साह, सिरू ऋषि, शभु ऋषि, झरिया ऋषि, मंजा ऋषि, सिरु भगत सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।