PURNIA NEWS : जिला पदाधिकारी, श्री कुन्दन कुमार (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में 15 सूत्री कार्यक्रम जिला कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन प्रज्ञान सभागार में आहूत की गई। इस बैठक में माननीय सांसद श्री राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, माननीय विधायक अमौर, श्री अख्तरुल ईमान,माननीय विधायक बायसी, श्री सैयद रुकनुद्दीन अहमद, माननीय विधायक पूर्णिया सदर,श्री विजय खेमका, उप विकास आयुक्त, पूर्णिया पूर्व प्रमुख श्री जिया उल हक और संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण द्वारा भाग लिया। इस बैठक में विभिन्न प्रखंडों से प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (पूर्व में एम०एस०डी०पी०) अन्तर्गत प्राप्त प्रस्तावों पर विचार किया गया। बैठक के दौरान उपनिदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण पूर्णिया ने इस योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रस्तुत किया गया। उसके बाद विभिन्न प्रस्तावों को सर्बसहमति से पारित किया गया। संबंधित प्रखंडों से विभिन्न विद्यालयों के लिए 204 ACR (अतिरिक्त वर्ग कक्षा), कसबा में एक मिनी स्टेडियम, 15 विद्यालयों में बालक बालिकाओं के लिए अलग-अलग शौचालय निर्माण एवं अन्य कई प्रमुख योजनाओं को पारित किया गया। जिला पदाधिकारी एवं माननीय सांसद पूर्णिया द्वारा इस योजनान्तर्गत सभी प्रखंडों में एक मिनी स्टेडियम के निर्माण एवं चिन्हित विद्यालयों को सोलर लाईट से आच्छादित कराने का सर्बसहमति निर्णय लिया गया । साथ ही साथ चिन्हित विद्यालयों में पीने योग्य पानी उपलब्ध कराये जाने का भी निर्णय लिया गया है।
Tiny URL for this post: