पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS मोहनपुर थाना क्षेत्र के विजय लालगंज पंचायत के लालगंज गांव के एक मजदूर युवक की मौत पंजाब के पटियाला गांव में हो गई है, जिससे पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। सज्जनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस संबंध में जीप सदस्य पति दीपक शर्मा ने बताया कि लालगंज गांव का गुड्डू कुमार 20 वर्ष पिता स्वर्गीय छोटेलाल माझी पंजाब के पटियाला में मजदूरी करने गया था, 4 अगस्त को अचानक उसके पेट में दर्द हुआ तथा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मंगलवार को जैसे ही उसका शव गांव पहुंचा, वैसे ही स्वजनों में चित्कार मच गया है। सभी स्वजन उसके शव से लिपटकर लगातार रोते चले जा रहे हैं।
उनकी रुलाई देखकर गांव वालों की भी आंखें नम हो गई हैं। उन्होंने कहा कि यहां के मजदूरों की हालत यह है कि स्थानीय स्तर पर काम नहीं मिलने पर, वह अपने स्वजनों का पेट भरने के लिए प्रदेश चले जाते हैं। दुर्भाग्य कहें कि मृतक गुड्डू के पिता छोटेलाल मांझी की भी इसी तरह मौत मजदूरी करने के दौरान प्रदेश में हो गई थी। उन्होंने सरकार से मांग की कि वह तत्काल प्रभाव से पीड़ित परिवार को मुआवजा दे, ताकि उनके दर्द पर मरहम लग सके। इधर विधायक शंकर सिंह ने भी दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वह बहुत जल्द पीडित परिवार के बीच पहुंचेंगे। भगवान पीड़ित परिवार को दुख सहने की क्षमता दें।
Tiny URL for this post: