PURNIA NEWS : अमौर प्रखंड के दलमालपुर पंचायत के बेलका वार्ड नंबर 11 में करीब ढाई सौ परिवार टापू में फंसे हुए हैं। 2 दिन बीत गए अब तक प्रभावित परिवारों का सरकारी स्तर पर कोई भी सुविधा नहीं मिल पाई है। आवागमन का कोई सुविधा नहीं रहने के कारण प्रभावित परिवार घरों में फंसे हुए हैं। और सरकारी राहत के आस में जुटे हुए हैं। पिडित परिवारों में मोहम्मद अनवर, मो हारुन, मुस्लिम, मोहम्मद वहाब ,दाउद ,फिरोज, अजीम, हाशिम, अफरोज, इजरायल, सफीक, नाजिम, दिल मोहम्मद, नूर मोहम्मद ,वसीक, मोहसिन, शाहिद, नोमान, आरिफ, अरशद ,सैहबुद, तौसीफ, तसरीफ, शकील, कुर्बान, मोजीब ,मंजूर, मकसुद, नसीर, कमरुज्जमा, सराद, बसीर, तोहिद, मोकीम ,मोजीब ,एकराम, मोहसिन, मुद्दी, कुद्दुस ,अजीमुद्दीन, रिजवीना सहित अन्य शामिल है। उप मुखिया मो मुजफ्फर आलम ने बताया कि 2 दिन से लगातार बीडीओ सीओ एवं एसडीओ को सूचना दी गई। लेकिन अब तक रहता मुहैया नहीं कराया जा सका है।
PURNIA NEWS: सुखसेना में पांच साल बाद आयोजित हुआ सात दिवसीय भागवत कथा, ग्रामीणों में खुशी का माहौल
पूर्णिया: PURNIA NEWS सात दिवसीय भागवत कथा सुखसेना के पावन भूमि पर लगभग पाँच सालों के बाद आयोजित की जा...