PURNIA NEWS विमल किशोर : अमौर प्रखंड के अलग अलग 11 पंचायत में पैक्स का चुनाव अंतिम चरण यानी 3 दिसंबर को होना है। इसको लेकर नाम वापसी व प्रतीक चिन्ह का आवंटन अभ्यर्थियों के बीच किया गया। जिसमे ग्यारह पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 26 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है।और सिर्फ नितेंद्र पंचायत के पैक्स में प्रबंधन समिति सद्स्य के दस अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है।बाकी दस पंचायत के पैक्स समिति सदस्य निर्विरोध चुनाव जीत गए है। जानकारी देते हुए बीडीओ सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी इन्द्रजीत कुमार ने बताया कि प्रखंड में अध्यक्ष पद के दो प्रत्याशियों जिसमे एक का नामांकन रद्द कर दिया गया है।जो झौवाड़ी पैक्स के पूर्व अध्यक्ष मो सरवर आलम पर गबन का केस दर्ज रहने के कारण उसका नामांकन रद्द कर दिया गया है। और भवानीपुर पैक्स के अध्यक्ष पद में मो फैयाज आलम का दो बार नॉमनेसन करने के कारण एक जगह कैंसिल कर दिया गया है। इस सबके बीच अध्यक्ष पद के 9 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। इसमें बरबट्टा पैक्स से तेहरून व मो मसकूर् आलम, तालबाड़ी पैक्स से मेहजबी बेगम, मुस्फीक आलम, बकेनिया बरेली पैक्स से हमीद असरफ, भवानीपूर पैक्स से मो इसराइल सहित अन्य ने नाम निर्देशन पत्र वापस ले लिया है । इसके बाद प्रखंड क्षेत्र के कुल 11 पैक्स में होने वाले चुनाव में अब 26 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। निर्वाची पदाधिकारी के अनुसार कार्यकारिणी सदस्य पद से बकेनिया बरेली पैक्स से नरगीस ने नामाकन वापस लिया है ।
वही प्रबंधन समिति सदस्य के लिए सिर्फ नितेंद्र पंचायत में सात सदस्य पदो के लिए दस प्रत्याशी चुनाव मैदान में है बाकी दस पैक्स में प्रबंधन समिति सदस्य के लिए निर्विरोध निर्वाचित हो गए है।निर्वाची पदाधिकारी ने दोनों पदों के प्रत्याशियों के बीच प्रतीक चिन्ह का आवंटन करने की जानकारी दी। बतादे कि पांचवे चरण के चुनाव में अमौर प्रखंड के 11पैक्स के चुनाव में 15162 मतदाता पैक्स अध्यक्ष पद एवं सदस्य पद हेतु मतदान करेंगे। खास बात कि प्रखंड के ज्ञानडोव पैक्स में सबसे कम 1000 मतदाता हैं जबकि सबसे अधिक मतदाताओं की संख्या 1913 बकेनिया बरेली पैक्स में हैं। इधर प्रतीक चिन्ह के आवंटन के बाद से ही अभ्यर्थियों के द्वारा अपने अपने क्षेत्र में चुनावी प्रचार प्रसार अभियान शुरू कर दिया गया है। मतदान 03 दिसम्बर होगा ।
PURNIA NEWS