पूर्णिया: PURNIA NEWS आगामी 4 अगस्त 2024, रविवार को शनि मंदिर रजनी चौक में शनिदेव का 45वां वार्षिक महोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर मंदिर को फूलों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया जाएगा। महोत्सव की शुरुआत सरसों के तेल से शनिदेव की विशेष पूजा-अर्चना के साथ होगी। मान्यता है कि शनिदेव को सरसों का तेल अत्यंत प्रिय है। इसके अलावा तिल का तेल, काले तिल, उड़द, चाय पत्ती और काले कपड़े से भी उनका श्रृंगार किया जाएगा।
श्रद्धालुओं को सलाह दी गई है कि वे सरसों के तेल का दान करें। इसके लिए तेल को कटोरी में रखकर अपनी छाया देखने के बाद मंदिर में दान करना चाहिए। ऐसा करने से कष्टों का निवारण होता है। हर शनिवार की तरह इस दिन भी खीर और खिचड़ी का भोग लगाया जाएगा, जिसे बाद में महाप्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं में वितरित किया जाएगा। मंदिर प्रबंधन ने सभी भक्तों को इस पावन अवसर पर शामिल होने का निमंत्रण दिया है। उनका कहना है कि शनिदेव की कृपा से घर के सभी क्लेश दूर होते हैं और सुख-समृद्धि का संचार होता है।
Tiny URL for this post: