PURNIA NEWS : संथाल टोली पहाड़िया के 500 महादलित परिवार बाढ़ के पानी में कई दिनों टापू में फंसे हुए हैं l बाढ का पानी से टोला चारों तरफ से घिरे हुए हैं. गांव से बाहर निकलने के लिए आवागमन का कोई साधन नहीं रहने के कारण गांव के बच्चे बड़े बूढ़े एवं महिलाएं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है l वहीं महादलित परिवार मजबूर होकर केले के थंब के सहारे किसी तरह जान जोखिम में डालकर आवागमन करने को मजबूर है l महादलित परिवार ने कहा कई दिनो से हो रही लगातार बारिश एवं बाढ़ के पानी संथाल टोला पहाड़िया वार्ड नंबर 4 में बाढ़ के पानी से चारों तरफ घिर गया है l गांव से निकलने का एकमात्र कच्ची पगडंडी सड़क मैं छाती गले भर पानी हो गया है l जिससे लोग जान जोखिम में डालकर जरूरत का सामान लाने के लिए जाना मजबूरी बन चुका है l वही बच्चों को स्कूल पढ़ने जाना बंद हो चुका है l
घरों में महिलाएं एवं बूढ़े बुजुर्ग बीमार पड़े हुए हैं l इलाज के लिए बाहर ले जाना संभव नहीं रहने के कारण भगवान भरोसे छोड़ चुके हैं l महादलित परिवारों ने बताया कि कई बार आवागमन को बहाल करने के लिए सीओ को कहा गया लेकिन अब तक आवागमन बहाल करने के लिए कुछ भी नहीं किया गया है l वहीं सरकार द्वारा राशन (गेहूं चावल) भी अब तक नहीं दिया गया है. जिससे वे लोग किसी तरह जीवन यापन कर रहे हैं l महादलित परिवारों ने डीएम एवं सांसद से गांव के लोगों को आवागमन सुविधा बहाल करने कि मांग की है l मांग करने वालों में प्रकाश हांसदा, बादल किस्कु, हेलेना मुर्मू, लुखी हांसदा, लुखी राम बास्की, बेरना रेता बास्की आदि शाहिद अन्य परिवार शामिल है l
Tiny URL for this post: