पूर्णिया: PURNIA NEWS डगरूआ थाना पुलिस को सोमवार की सुबह मिली गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कुरकुरे के पैकेट में छिपाकर ले जाई जा रही भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई। पुलिस ने इस मामले में तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में डगरूआ और सदर थाना की संयुक्त टीम ने बरसौनी टोल प्लाजा के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक टाटा 407 (BR-11GD-1230) को रोका गया। वाहन की जांच में कुरकुरे के पैकेट के नीचे से 643.800 लीटर विदेशी शराब और बीयर बरामद हुई।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मधेपुरा जिले के पुरैनी थाना क्षेत्र निवासी नीरज कुमार (27) और गनौरी सिंह (32) तथा पूर्णिया जिले के रूपौली थाना क्षेत्र के टोपरा बिनटोली निवासी मन्टू महतो (32) के रूप में हुई है। तीनों के पास से एक-एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी बरामद किया गया। पुलिस ने शराब, वाहन, तीन मोबाइल फोन और 20 पैकेट कुरकुरे/चिप्स को जब्त कर लिया है। इस कार्रवाई में डगरूआ थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार और सदर थानाध्यक्ष राजीव कुमार लाल के नेतृत्व में दोनों थानों की टीमों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।