पूर्णिया: PURNIA NEWS जयप्रकाश नगर स्थित पूर्णिया कॉलेज चौक पर 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। पूर्णिया कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल प्रमोद सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। कार्यक्रम में स्थानीय नेताओं और समाज सेवियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
महानगर जनता दल (यु) के जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, वार्ड पार्षद अमित कुमार उर्फ सोनी और शकील, समाजसेवी उत्तम सिंह, निरंजन शर्मा तथा नंदू सिंह समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। इस अवसर पर मोहल्ले के अनेक सम्मानित वासी भी उपस्थित थे, जिससे कार्यक्रम में स्थानीय समुदाय की व्यापक भागीदारी देखने को मिली। समारोह ने क्षेत्र में राष्ट्रीय एकता और स्वतंत्रता के प्रति लोगों के समर्पण को प्रदर्शित किया।