PURNIA NEWS : अमौर-थाना क्षेत्र अंतर्गत नितेंद्र पंचायत के बेलगच्छी वार्ड नंबर 11 में आठ वर्षीय बालक का कनकाई नदी में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गया । जिससे उनके परिवार में मातम छा गया है और परिजन का रो रो कर बुरा हाल है। जानकारी देते हुए वार्ड सदस्य मो तूफान आलम ने बताया कि नितेंद्र पंचायत के बेलगच्छी गांव के वार्ड नंबर 11 के राजित आलम के आठ वर्षीय पुत्र वारिस आलम साथियों के साथ घूमते फिरते कनकाई नदी के पास पहुंच गया और नहाने चला गया ।नहाने के दौरान वो अधिक पानी में चले जाने से डूब गया । साथ में नहा रहे बच्चे ने हो हल्ला किया तो अगल बगल के लोग दौर कर गए और बच्चे को खोजने लग गए ।स्थानीय लोगो ने काफी खोजबीन के बाद बच्चे को पानी से बाहर निकाला और आनन फानन में रेफरल अस्पताल अमौर लाया । जहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। वही खबर लिखे जाने तक पोस्टमार्टम को लेकर परिजन विचार विमर्श कर रहे थे। कोई फैसला नही लिया गया था की पोस्टमार्टम करना है या नहीं।
Tiny URL for this post: