पूर्णिया: PURNIA NEWS भारतीय राजदूतावास, रियाद से प्राप्त सूचना के अनुसार, सऊदी अरब में कार्यरत पूर्णिया जिले के श्री कमरुज्जमा की मृत्यु हो गई थी। मृत्युपरांत मिलने वाली राशि के रूप में 7,65,877 रुपये का चेक जिला प्रशासन को भेजा गया था। जिलाधिकारी के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी बायसी ने जांच की और स्वर्गीय कमरूज्जमा की पत्नी श्रीमती जोरिना खातून को वैध उत्तराधिकारी के रूप में चिह्नित किया।
बुधवार को जिला पदाधिकारी श्री कुन्दन कुमार और पुलिस अधीक्षक श्री उपेंद्रनाथ वर्मा ने संयुक्त रूप से जिला पदाधिकारी कार्यालय में श्रीमती जोरिना खातून को 7,65,877 रुपये का चेक सौंपा। जिलाधिकारी ने श्रीमती खातून को इस राशि का सदुपयोग करने की सलाह दी। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्रीमती साहिला, अपर समाहर्ता श्री रवि राकेश, और निदेशक डीआरडीए-सह-जिला गोपनीय प्रभारी श्री नीरज नारायण पांडेय भी उपस्थित थे।
Tiny URL for this post: