पूर्णिया: PURNIA NEWS कुंदन कुमार जिला पदाधिकारी पूर्णिया तथा उपेन्द्र नाथ वर्मा, पुलिस अधीक्षक पूर्णिया के द्वारा संयुक्त अध्यक्षता में बिहार पुलिस एवं अन्य इकाइयों में सिपाही पद पर चयन हेतु आयोजित लिखित परीक्षा के सफल संचालन हेतु सभी केंद्राधीक्षकों तथा प्रतिनियुक्ति पदाधिकारियों , पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक किया गया। बिहार पुलिस एवं अन्य इकाइयों में सिपाही पद पर चयन हेतु परीक्षा दिनांक 07.08.2024 दिन बुधवार को जिले 09 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा। परीक्षा एकल पाली में 12:00 से 02:00 बजे अपराह्न तक आयोजित किया जाएगा। परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों का प्रवेश पूर्वाह्न 9:30 से प्रारंभ होगा तथा 11:00 पूर्वाह्न के पश्चात परीक्षा केंद्र में किसी भी परिस्थिति में प्रवेश निषेध रहेगा। परीक्षा के समाप्ति के पूर्व किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा हॉल से बाहर आने नही दिया जाएगा ।
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी स्टेटिक दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों तथा अन्य प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारियों को सभी परीक्षार्थियों का अचूक रूप से फ्रिस्किंग करने तथा एडमिट कार्ड से मिलान करने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों तथा केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिया गया कि परीक्षा केंद्र में कोई भी मोबाइल का प्रयोग नहीं करेगा। परीक्षा केंद्र में सभी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट तथा मोबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंध है ऐसा करते पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाया जाएगा तथा ससीसीटीवी से निगरानी की जाएगी। परीक्षा केंद्र में लगे सीसीटीवी का लाइव फीड के स्ट्रीमिंग के द्वारा नियत्रण कक्ष में सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी पर्षद तथा जिला मुख्यालय से लगातार निगरानी रखी जायेगी।
पुलिस अधीक्षक पूर्णिया के द्वारा सभी प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों को जांच के दौरान सतर्क रहने तथा परीक्षा केंद्रों के चारो तरह सघन जांच करने का निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा परीक्षा केंद्रों के पास अनावश्यक घूमने वाले लोगो पर निगरानी रखने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी उपस्थित पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारी को परीक्षा स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु निर्देश दिया गया। परीक्षा के सफल आयोजन हेतु 15 स्टेटिक दंडाधिकारि, 9 महिला प्रयवेक्षक, 18 पुलिस पदाधिकारी , प्रयाप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षा केंद्रों को 06 जोन में बांटा गया है तथा सभी जोन के लिए जोनल पदाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति किया गया है। बैठक में अपर समाहर्ता पूर्णिया, निदेशक डीआरडीए सह विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा पूर्णिया, सभी प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, तथा केंद्राधिक्षक उपस्थित थे।
Tiny URL for this post: