पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS मोहनपुर थाना क्षेत्र के पुरानी टोपडा गांव में बुधवार को प्रेम-प्रसंग में घर में घुसे युवक को पहले बंधक बनाया गया, फिर दूसरे गांव ले जाकर गोली मारी गई। मौके पर तत्काल पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अपने वाहन से मायागंज अस्पताल भेजा गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है, उसके सिर में गोली फंसी हुई है। घटना के बारे में नई टोपडा के ग्रामीणों ने बताया कि इसी थाना क्षेत्र के बलिया गांव का धीरो शर्मा का परिवार नया टोपडा में बस गया है। धीरो शर्मा के पुत्र क्षतिष उर्फ नीतीश से उसकी पडोस की एक शादीशुदा महिला से संपर्क हो गया। इससे दोनों परिवार के बीच तनाव रहने लगा। बुधवार को क्षतिस उर्फ नीतीश को महिला के परिवार वाले उसे बंधक बनाकर पुरानी टोपडा गांव के पश्चिम बहियार स्थित अपने बथान पर ले गए तथा हाथ-पैर बांधकर रख लिये।
इसबीच क्षतिस के स्वजनों को इस बात की जानकारी मिली, तब वेलोग उसे खोजते हुए बाढ से धिरे महिला के भाई विलास पासवान के बासा पर पहुंचे, जहां उसके भाई विलास पासवान से पूछने पर उसके द्वारा नहीं बताया गया, जिससे दोनों पक्षों में तनाव हो गया। फिर सभी स्वजन क्षतिस को खोजने लगे। बासा से कुछ दूरी पर क्षतिस बरामद हो गया, परंतु तबतक महिला के स्वजन द्वारा गोली चला दी गई, जो क्षतिस के कान के पीछे जाकर लग गई। किसी प्रकार उसके स्वजन क्षतिस को वहां से निकालकर सडक पर लाए, जहां मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा उसे मायागंज अस्पताल भेजा गया, जहां सीटी स्केन में उसके सिर में गोली फंसी हुई है तथा उसका इलाज चल रहा है। इधर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि मामला प्रेम-प्रसंग से जूडा हुआ है। लडके को गोली मारी गई है तथा गोली उसके सिर में फंसी हुई है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।
Tiny URL for this post: