पूर्णिया: PURNIA NEWS टीकापटी थाना क्षेत्र के नयी नंदगोला गांव में चारा लाने गए युवक की बाढ की पानी में डूब जाने से हो गई है । लोगों ने उसे बचाने की काफी कोषिष की, परंतु गहरे पानी में समा जाने तथा ढुढने में देर हो जाने के कारण मौत हो गई । पुलिस ने षव को अंत्यरीक्षण में भेज दिया है । इधर अंत्यपरीक्षण के बाद षव गांव लौटते ही चित्कार मचा हुआ है । घटना के बारे में रोते हुए पिता धु्रव कुमार मंडल ने बताया कि उसका पुत्र मंटू कुमार उम्र लगभग 35 वर्श मवेषी का चारा लाने खेत गया था । इस दौरान उसने बाढ के पानी से भरे धार को पार किया था ।
जब वह चारा लेकर वापस लौट रहा था, तभी वह धार में पानी अत्यधिक होने के कारण डूबने लगा । उसे डूबते देख बहियार में काम कर रहे लोगों ने षोर मचाया, तबतक वह गहरे पानी में समा गया । लोगों ने काफी मषक्कत के बाद उसके षव को निकाला । मौके पर एसआई ददन कुमार पहुंचे तथा मामले की तहकीकात करते हुए, षव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया । इधर षव के घर लौटते ही स्वजनों सहित सभी ग्रामीणों में षोक फैला हुआ है । विधायक षंकर सिंह, जिप सदस्य प्रतिमा सिंह ने षोक व्यक्त करते हुए, आपदा विभाग से पीडित परिवार को मुआजवा देने की मांग की है ।
Tiny URL for this post: