पूर्णिया: PURNIA NEWS डगरूआ पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। 9 जुलाई, 2024 को हुई एक लूट के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह घटना जसवा गांव के पास हुई थी, जहां चार अज्ञात अपराधियों ने सेटिंग माइक्रोफाइनेंस कंपनी के एजेंट से 1,86,000 रुपये लूट लिए थे। 3 अगस्त, 2024 को डगरूआ थाना पुलिस ने राकेश कुमार उर्फ धन्ना को गिरफ्तार किया। राकेश कन्हरिया गांव का रहने वाला है।
पूछताछ के दौरान, उसने न केवल इस लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकार की, बल्कि बायसी, कदवा और डगरूआ में हुई अन्य कई वारदातों में भी शामिल होने की बात कबूल की। राकेश ने बताया कि लूट के पैसे को वह और उसके साथी खा-पीकर खत्म कर चुके हैं। यह भी पता चला है कि राकेश पिछले महीने कन्हरिया बाजार में एक सेना के जवान पर जानलेवा हमले के मामले में भी फरार चल रहा था। पुलिस अब मामले की और गहराई से जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।
Tiny URL for this post: