पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: Purnia News थाना पुलिस ने दो अलग-अलग घटनाओं में जहां एक अपराधी को अपराध की योजना बनाते पिस्टल एवं 34 जिंदा कारतूस के साथ पकडने में सफलता पाई है, वहीं स्मैक तस्कर के खिलाफ अभियान छेडते हुए, एकबार फिर से एक स्मैक तस्कर को 4.39 ग्राम स्मैक बरामद करने में सफलता पाई है। दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। लोगों ने पुलिस की इस सफलता पर बधाई दी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष पूजा गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचना जारी करते हुए बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि ग्वालपाडा गांव में कांड संख्या 197/10.12.2024 का आरोपित युवक अपराध की योजना बना रहा है तथा उसके पास अवैध हथियार भी है। तत्काल वरीय अधिकारियों को सूचित किया गया, वहां से आदेश मिलते ही पुलिस बल अपराधी के घर पर छापा मारा।
वहां योजना बना रहा युवक पुलिस को देखते ही भाग खडा हुआ, जिसे पुलिस के जवानों खदेडकर पकड लिया । नाम पूछने पर उसने अपना नाम रामप्रवेश कुमार पिता स्व लालमुनि मंडल बताया। उससे पूछताछ करने पर तथा घर की तालाशी लेने पर एक लोडेड पिस्टल, जिसमें 7.65 एमएम का 6 जिंदा कारतूस, एक अलग मेग्जिन में 7.65 एमएम का लोडेड 5 जिंदा कारतूस, 8 एमएम का 19 जिंदा कारतूस एवं 7.65 एम एम का अलग से 4 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। ठीक इसी तरह पुलिस को सूचना मिली कि मुख्यालय स्थित रूपौली मोहनपुर सडक पर मालाकार चैक पर मतेली गांव का एक स्मैक तस्कर स्मैक बेच रहा है। पुलिस तत्काल वहां पहुंची, वहां कोई नहीं था, परंतु वहां से लगभग पचास मीटर दूर मैनमा सडक पर एक युवक मोबाइल से बात करता दिखा, पुलिस ने तुरंत उसे गिरफत में लिया तथा पूछने पर उसने अपना नाम व्रजश कुमार पिता मनिकलाल मंडल बताया।
जब उसकी तालाशी ली गई, तब उसके पास से इनफिनिक्स कंपनी का एक मोबाइल तथा दूसरी जेब में एक काला रंग के पोलिथीन में लिपटी छोटी पोटली मिली। उसे जब खोलकर देखा गया तो उसमें स्मैक तथा चार खाली सिल्वर रेपर मिला। स्मैक की मापी की गई, तब उसका वजन 4.39 ग्राम निकला। तस्कर के खिलाफ कांड संख्या 198/2024 के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। इन दोनों घटनों में पुलिस को मिली सफलता के बाद यहां के लोगों ने पुलिस को बधाई दी है। इस छापामारी में थानाध्यक्ष पूजा गुप्ता, एसआई शैलेश कुमार, एसआई मुकेश कुमार, एएसआई उपेंद्र पाल, सिपाही योगेंद्र पासवान, गौरव कुमार, रीना कुमारी शामिल थीं।