पूर्णिया: PURNIA NEWS पूर्णिया जिले में एक प्रखंड साधन सेवी के वायरल वीडियो के मामले में त्वरित कार्रवाई की गई है। जिला पदाधिकारी श्री कुन्दन कुमार (भा.प्र.से.) ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके फलस्वरूप, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, पीएम पोषण योजना, पूर्णिया ने दिनेश कुमार रजक को डगरूआ प्रखंड साधन सेवी के पद से हटा दिया है। उनके स्थान पर प्रखंड साधन सेवी के नगर को डगरूआ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
जिला पदाधिकारी ने नैसर्गिक न्याय के सिद्धांतों के अनुसार कारण पृच्छा करने और उसके बाद नियमानुसार कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी कर्मचारी का प्रतिकूल आचरण स्वीकार नहीं किया जाएगा और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने दिनेश कुमार रजक से कारण पृच्छा की है। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया है कि कारण पृच्छा का जवाब प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
Tiny URL for this post: