पूर्णिया: Purnia News बिहार कृषि विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय, पूर्णियाँ के छात्र-छात्राओं ने पटना के गाँधी मैदान में 29 नवम्बर से 02 दिसम्बर, 2024 तक आयोजित राज्य स्तरीय कृषि यांत्रिकरण मेले (एग्रो बिहार-2024) में शानदार प्रदर्शन किया। प्राचार्य डॉ॰ डी॰ के॰ महतो ने दिनांक 30 नवम्बर को महाविद्यालय के बस को हरी झंडी दिखाकर छात्र-छात्राओं और वैज्ञानिकों की टीम को मेले में भाग लेने के लिए रवाना किया।
चार दिवसीय इस मेले में भारत और बिहार के प्रमुख कृषि संस्थानों, कृषि विज्ञान केन्द्रों और कंपनियों ने कृषि यांत्रिकरण की आधुनिक तकनीकों का प्रदर्शन किया। महाविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ॰ जर्नादन प्रसाद, डॉ॰ एस दिवाकार, डॉ॰ कंचन भामिनी के मार्गदर्शन में कौषिकी, लवली, अनुष्का, मिनाक्षी, श्रुति, वर्षा, तान्या, संगीता, राहुल, प्रियांसु, सत्यप्रिया, हर्ष, अरविन्द, विवेकानंद और अन्य छात्र-छात्राओं ने मेले में सक्रिय भागीदारी की।
प्राचार्य डॉ॰ महतो ने कहा कि यह मेला किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों से परिचित कराने का एक महत्वपूर्ण मंच है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी और भविष्य में और अधिक नवाचार करने का आह्वान किया। महाविद्यालय लगातार शिक्षा, शोध, प्रसार और प्रशिक्षण गतिविधियों में अग्रणी भूमिका निभा रहा है, जो बिहार के कृषि क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।