पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS पिछले सप्ताह विधानसभा क्षेत्र में आयी आंधी-पानी से केला फसल की हुई व्यापक क्षति को लेकर दैनिक जागरण के रविवार 4 अगस्त को छपी खबर क्षेत्र में आंधी से सैकडो एकड केला फसल को व्यापक क्षति प्रकाशित किया गया था। इस खबर पर संज्ञान लेते हुए जिला कृषि पदाधिकारी हरिद्वार प्रसाद चैरसिया ने पूरे क्षेत्र में केला की फसल के नष्ट होने का सर्वे किसान सलाहकारों से करवाया है। यह बता दें कि पिछले सप्ताह विधानसभा क्षेत्र के रूपौली, भवानीपुर, बीकोठी क्षेत्र में केला फसल की आंधी से व्यापक क्षति हुई थी।
इसी को लेकर दैनिक जागरण ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। अकेले भवानीपुर प्रखंड के केमई गांव में दर्जनों एकड में लगी केले की फसल धाराशायी हो गए थे। जबकि पूरे विधानसभा क्षेत्र से सैकडो एकड में लगी फसल नष्ट हो गई है। मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि केला फसल की व्यापक क्षति को लेकर किसान सलाहकारों द्वारा सर्वे कराया गया है। इसे आपदा विभाग में भेज दिया जाएगा। आपदा विभाग ही इसको लेकर अपना निर्णय देती है।
Tiny URL for this post: