PURNIA NEWS पूर्णिया, : प्रभारी सिविल सर्जन डॉ आर पी मंडल ने कहा कि बहुत से बंदी अपने अपराधियों के कारण जेल में बहुत दिन तक कैद रहते हैं। समाज से दूर रहने के बाद भी सभी कैदियों को एचआईवी एड्स से सुरक्षा के लिए जागरूक रहना आवश्यक है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 12 अगस्त से 12 अक्टूबर तक जिले के सभी क्षेत्रों में एड्स जागरूकता अभियान (इंटेसिफाइड कैंपेन) चलाया जा रहा है। इसके तहत केंद्रीय कारागार, पूर्णिया में भी एड्स जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस दौरान सभी बंदियों को एड्स से सुरक्षा के लिए सावधानी रखते हुए एड्स संक्रमित होने पर अस्पताल से नियमित जांच और इलाज सुविधा का लाभ लेने के लिए आवश्यक जानकारी दी गई। जिला संचारी रोग नियंत्रण पदाधिकारी (सीडीओ) सह जिला एड्स नियंत्रण पदाधिकारी (डीएसीओ) डॉ कृष्ण मोहन दास ने बताया कि सिप्लिस होने पर तत्काल जांच और इलाज नहीं कराने पर एचआईवी संक्रमित होने का खतरा रहता है। एचआईवी संक्रमित व्यक्ति को भी नियमित रूप से दवा का सेवन करने पर बिहार एड्स शताब्दी योजना के तहत प्रति माह 1500 रुपये सहयोग राशि मिलती है। इस मौके पर केंद्रीय कारागार जेल अधीक्षक मनोज कुमार, डब्लूएचओ कंसल्टेंट डॉ इश्फाक नाजिर भट्ट, केंद्रीय कारागार चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रीतम प्रियदर्शी, डीपीएस राजेश शर्मा, एचआईवी जिला समन्वयक बी.एन प्रसाद सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Tiny URL for this post: