पूर्णिया: PURNIA NEWS अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के पूर्णिया पश्चिम जिला केंद्र ने बनमनखी रेलवे स्टेशन दुर्गा मेला परिसर में अपना वार्षिक सेवा शिविर शुरू किया। शिविर का उद्घाटन बनमनखी के विधायक एवं सत्तारूढ़ दल के सचेतक कृष्ण कुमार ऋषि ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर बनमनखी के अनुमंडल पदाधिकारी चंद्र किशोर सिंह और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हुलास कुमार भी उपस्थित थे।
उद्घाटन समारोह में बोलते हुए विधायक ऋषि ने कहा कि अभाविप पिछले 35 वर्षों से इस तरह का सेवा कार्य कर रहा है। उन्होंने याद किया कि वे भी एक समय अभाविप के कार्यकर्ता थे और इसी तरह के शिविरों में सेवा करते थे। उन्होंने युवा पीढ़ी की सराहना करते हुए कहा कि वे इस परंपरा को जारी रखकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। शिविर में खोया-पाया केंद्र, प्राथमिक उपचार और सुरक्षा व्यवस्था जैसी सेवाएं श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध कराई जाएंगी। स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों ने भी इस पहल की सराहना की।
कार्यक्रम में स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर शिव शंकर, डॉ. कृष्णा कुमारी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। अभाविप के जिला संयोजक साजन कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया, जबकि नगर सह मंत्री विशाल कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यक्रम का संचालन अभाविप के वरिष्ठ कार्यकर्ता शशि शेखर कुमार ने किया। इस अवसर पर अभाविप के दर्जनों कार्यकर्ता और स्थानीय छात्र नेता भी मौजूद थे।