PURNIA NEWS पूर्णिया,अभय कुमार सिंह : प्रखंड की सभी सेविकाओं ने अपने-अपने सरकारी मोबाइल को बालविकास परियोजना कार्यालय में शनिवार को जमा कर दिया है । इस बात की जानकारी देते हुए सेविका संघ की अध्यक्ष अनिता कुमारी ने बताया कि मोबाइल के खराब होने, काम नहीं करने से सभी सेविकाएं परेशान थीं, इसलिए उन्होंने कार्यालय में उपस्थित महिला पर्यवेक्षिका पूनम कुमारी के समक्ष सभी मोबाइल जमा कर दीं । यद्यपि पर्यवेक्षिका पूनम कुमारी द्वारा यह कहकर जमा नहीं लिया जा रहा था कि उन्हें वरीय अधिकारी का इससे संबंधित कोई निर्देश नहीं मिला है, परंतु सेविकाएं नहीं मानीं तथा उनके समक्ष जमा कर दीं ।
Tiny URL for this post: