पूर्णियाँ, वि० सं० अरुण कु० सिंह: PURNIA NEWS जाने-माने वारिए अधिवक्ता स्व० राजेन्द्र प्रसाद चौघरी को दी गई भाव-भीनी श्रद्धांजलि। वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थी। उनका 29 अगस्त को प्रातः 08.20 बजे लगभग 80 वर्ष की अवस्था में इलाज के दौरान पटना के एक अस्पताल में निधन हो गया। अधिवक्ता संघ में सूचना मिलते ही परंपरा के अनुसार गुरुवार को उनके प्रति शोक-संवेदना व्यक्त करते हुए जिला अधिवक्ता संघ के तमाम अधिवक्ताओं ने अपने-आप को न्यायिक कार्यों से अलग रखा। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अवधेश कु० तिवारी की अध्यक्षता में दिन के 01:30 बजे संघ के प्रशाल में एक शोक-सभा का आयोजन कर उनकी आत्मा की शांति हेतु श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस मौके पर संघ के महासचिव सुमन जी प्रकाश एवं अन्य अधिवक्ता गण उपस्थित थे। संघ के अध्यक्ष अवधेश कु० तिवारी ने स्व० राजेन्द्र प्रसाद चौघरी के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वे काफी मिलनसार, नेक दिल और अधिवक्ताओं के प्रति समर्पित थे। उनका निधन अधिवक्ता संघ के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने वर्ष 1969 में अधिवक्ता संघ की सदस्यता ग्रहण की थी।
वे अपने पीछे विधवा पत्नी राजकुमारी देवी व 3 पुत्र छोड़ गए हैं। बड़े कृषक एवम शेष दोनों निजी व्यावसाई हैं। बताते चले की स्व0 चौघरी की लोकप्रियता इसी बात से सिद्ध हो जाता है कि वे अधिवक्ता संघ के कई बार महासचिव और अध्यक्ष चुने गए और उन्होंने हर बार अपने दायित्व का सफलतापूर्वक निर्वहन किया और तमाम अधिवक्ताओं के उम्मीद पर खड़ा उतरे।” इस मौके पर संघ के पूर्व अध्यक्ष बिभाकर प्रसाद सिंह ने स्वर्गीय चौधरी को सहिष्णुता, लोकप्रियता और मधुर वाणी का प्रतिमूर्ति बतलाया। संघ के पूर्व महासचिव जे० एन० अम्बष्ठा ने कहा कि वह अधिवक्ताओं के हित के लिए 12:00 बजे रात में भी उनके घर तक जाकर सहायता हेतु तैयार रहते थे। उनका जाना एक युग की समाप्ति है। वरीय अधिवक्ता एवम बिहार बार काउंसिल के सदस्य राजीव शरण ने कहा कि वह अपने अधिवक्ता संघ के रौनक थे, अब रौनक का अभाव हो गया। उपाध्यक्ष ओमप्रकाश भारती ने कहा कि अधिवक्ताओं के लिए बिना भय और दबाव के 24 घंटे काम करने को तत्पर रहने वाले व्यक्तित्व के धनी थे। उधर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायिक कक्ष में भी संध्या 04.00 बजे एक संयुक्त शोक-सभा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में न्यायिक पदाधिकारी और अधिवक्ता गण शामिल हुए तथा 2 मिनट का मौन रखकर अधिवक्ता स्व० राजेन्द्र प्रसाद चौघरी के आत्मा की शांति हेतु श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
Tiny URL for this post: