PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : आंगनबाडी केंद्रों पर चावल समाप्त हो गया है, टीएचआर कैसे होगा । सीडीपीओ किस आधार पर टीएचआर करने का आदेश कर रही हैं । कोई भी सेविका बिना चावल का टीएचआर नहीं बांटेंगी । उक्त बातें सेविका-सहायिका संघ की अध्यक्ष अनिता देवी ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कही । उन्होंने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी केंद्र पर चावल नहीं है, फिर किस आधार पर सीडीपीओ द्वारा 16 अक्तूबर को टीएचआर करने का मैसेज दिया जा रहा है ।
इसी तरह सेविकाओं को प्रताडित किया जाता है । आखिर सेविका कहां से चावल खरीदेंगी, कहां से पैसा लाएंगी । कुछ इसी कारण उन्होंने सभी सेविकाओं को मैसेज किया है कि किसी भी परिस्थिति में वह टीएचआर नहीं करेंगी । जब चावल उपलब्ध होगा, तभी टीएचआर किया जाएगा । वेलोग अब सीडीपीओ के बहकावे में नहीं आनेवाली हैं ।