पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS किसी भी परिस्थिति में सिर पर थोपा हुआ गैस कनेक्शन बची हुई सेविकाएं नहीं लेंगी। सेविका डरें नहीं, डटकर मुकाबला करें। उक्त बातें सेविका संघ की अध्यक्ष अनिता देवी ने गैस कनेक्शन से वंचित लगभग 120 सेविकाओं को आहवान करती हुई कहीं। उन्होंने कहा कि उन्हें डीपीओ शुक्रवार यानि 9 अगस्त को पूर्णिया बुलाई हैं, उनकी तबियत खराब है, संभावना है कि वह सोमवार को डीपीओ से मिलने जाएंगी। उन्हें अंदाजा है कि गैस कनेक्षन के संदर्भ में ही वह उन्हें पूर्णिया बुला रही होंगी। उन्होंने गैस कनेक्शन से वंचित सभी सेविकाओं से अपील करते हुए 9 अगस्त को सीडीपीओ कार्यालय, रूपौली पहुंचने की अपील करते हुए कहा कि वेलोग डरें नहीं, झुकें नहीं, बल्कि अपना हित देखें।
जब रूपौली में लगभग आधा दर्जन गैस एजेंसी हैं, तब फिर बाहर से गैस कनेक्शन लेने का क्या तुक है। गैस के लिक होने, गैस आपूर्ति समय से करने के लिए 70 किलोमीटर दूर से कौन आएगा। जिस प्रकार घटिया गैस चूल्हा, रेगुलेटर, पाइप की आपूर्ति की गई है, उसे देखकर ऐसा लगता है कि उससे कभी भी हादसा हो सकता है। किसी भी तरह के हादसा होने पर आखिर कौन जिम्मेदारी लेगा। आखिर किस कारण से सीडीपीओ ने बिना उनसे राय लिये 70 किलोमीटर दूर की एजेंसी से गैस कनेक्षन दिलवाने का काम किया है। उन्होंने सभी वंचित सेविकाओं से अपील की कि वह 9 अगस्त को रूपौली जरूर पहुंचें ।
Tiny URL for this post: