पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS टीकापट्टी थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव स्थित प्लटू विद्यालय में बीतीरात असामाजिक तत्वों ने आगजनी करते हुए, पेयजल व्यवस्था को तेाड-फोडकर व्यापक रूप से क्षति पहुंचायी है। साथही आईसीटी लैब का ताला भी तोडने का प्रयास किया गया था। लगभग एक सप्ताह पहले भी यहां का वाटर पंप चुरा लिया गया था, जबकि कई पंखों को भी पहले चुरा लिया गया है। इससे शिक्षकों में काफी भय व्याप्त हो गया है। इस संबंध में षिक्षक राजीव कुमार राजू द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है। मौके पर नाईट गार्ड पंकज कुमार मंडल ने बताया कि वह रात लगभग आठ बजे गांव में भोज में शामिल होने गए थे, तभी उन्हें लगभग पौने नौ बजे सूचना मिली कि विद्यालय में आग लग गई है।
वे भागे-भागे आए, देखा कि विद्यालय का धरोहर चैखंडी में आग लगी हुई है। मौके पर दमकल सहित पुलिस आदि भी पहुंच चूके थे, परंतु तबतक चैखंडी जलकर खाक हो गई। इसके बाद जब भीतर गया, तब देखा कि असामजिक तत्वों ने ना सिर्फ आग लगाई है, बल्कि प्रांगण में लगे वेपर लाईट की दिशा भी मोड दी है। विद्यालय में लगे बल्ब को ईंट से तोड दिया गया है। अनेक नल को तोड दिया गया है। शौचालय को भी व्यापक रूप से ईंट आदि से तोडकर क्षति पहुंचाई गई है। इधर शिक्षक राजीव कुमार राजू ने बताया कि आईसीटी लैब का भी ताला तोडने का प्रयास किया गया था, परंतु वह टूटा नहीं। इससे पहले चोरों द्वारा वाटर पंप, पंखा आदि भी चुरा लिये हैं। जबकि ग्रामीणों ने बताया कि शाम होते ही विद्यालय के अगल-बगल नशा करनेवालों का जमावाडा लग जाता है, संभावना है कि उनके द्वारा ही इस वारदात को अंजाम दिया गया हो।
साथही यह भी अंदेशा जताया जा रहा है कि इसबार हंगामा की संभावना तथा बोर्ड परीक्षा आदि को लेकर विद्यालय में सरस्वती पूजा नहीं हो पायी थी, कहीं इसी का प्रतिफल नहीं हो। इसको लेकर कुछ युवक काफी नाराज चल रहे थे। कुल मिलाकर इस घटना ने सभी को सकते में डाल दिया है तथा शिक्षक भी काफी भयभीत हैं। देखें इस बात के खुलासा के बाद किन-किन का चेहरा बेनकाब होता है। वही इस सम्बन्ध में एसडीपीओ संदीप गोल्डी ने बताया की वे इस मामले का पता कर रहे हैं, जो भी दोशी होगा, उसके खिलाफ कार्रवायी की जाएगी।