पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: Purnia News रूपौली एवं भवानीपुर प्रखंड को जोड़नेवाली परवत्ता से खरकटा होते हुए लाठी गांव के बीच सड़क मरम्मती का लगाया गया शिलान्यास बोर्ड, शुक्रवार की रात असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ दिये जाने को लेकर विधायक शंकर सिंह द्वारा अकबरपुर थाना में शिकायत की गई है। पुलिस मामले की जांच में जूट गई है। इस संबंध में रूपौली विधायक शंकर सिंह ने बताया कि उनके द्वारा विधानसभा क्षेत्र के रूपौली एवं भवानीपुर प्रखंडों को जोड़नेवाली सड़क की मरम्मती के लिए पिछले 19 नवंबर को शिलान्यास किया गया था।
बीतीरात असामाजिक तत्वों द्वारा शिलान्यास बोर्ड को बीच से ही तोड़ डाला गया है। इससे जनमानस की भावना को ठेस पहुंची है। एकतरफ उनके द्वारा विधानसभा क्षेत्र के चैमुखी विकास के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं, तो दूसरी ओर ईर्ष्या-द्वेष की भावना को लेकर असामाजिक तत्व इसमें अडंगा डालने का प्रयास कर रहे हैं। एक नजर देखने के साथ ही पता चल रहा है कि यह किसी के द्वारा जानबूझकर हरकत की गई है।
अगर किसी वाहन की ठोकर से टूटता तो, मलवा पिछे की ओर रहता, आगे एवं पीछे की ओर मलवा बिखरा नहीं होता। इसकी जांच होनी चाहिए तथा दोषियों को खोजकर उनपर कार्रवाई होनी चाहिए। वही इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष अनुज कुमार द्वारा बताया गया की उनके द्वारा घटना स्थल जाकर इस बात की जांच की गई है तथा पता किया जा रहा है कि आखिर यह घटना कैसे हुई है? किसी वाहन से ठोकर लगी है या फिर असामाजिक तत्वों द्वारा यह हरकत किया गया है। जो भी दोषी होंगे, उन्हें बक्सा नहीं जाएगा।